logo

कौशांबी की ब्रेकिंग न्यूज़ मामला सराय अकिल थाने का बताया जा रहा है पति ने अपनी पत्नी को जहर पिलाकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है अपराधी की तलाश की जा रही है पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकाम।।

पति ने पत्नी को जबरन जहर पिलाकर जान से मारने का प्रयास करते हुए गला दबाकर मारपीट कर किया था बेहोश मायके वाले पहुँच कर हास्पिटल मे भर्ती कराकर बचाई जान इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज
कौशाम्बी जनपद के थाना सरायअकिल क्षेत्र के ग्राम पुरखास मे
हैवान पति मतीन अहमद ने अपनी पत्नी सफूगा परवीन को जान से मारने कि नियत से जबरन जहर पिलाया और गला दबाकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाई गई विगत दिन 20अप्रैल की घटना है इस मामले की शिकायत विगत 22 अप्रैल को सूचना पर स्थानीय थाना सरायअकिल मे अ0स0/144/24 धरा 398ए 323 504 506 आईपीसी के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है इलाज के दौरान होश आने पर पीड़िता सफूगा परवीन ने बताया कि मेरा पति मतीन अहमद मुझे जबरन जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश करते हुए गला दबाकर मारपीट कर बेहोश कर दिया था मेडिकल रिपोर्ट मे भी जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश
करने की बात सामने आई है पीड़िता जिन्दगी और मौत की बीच संघर्ष कर रही है मायका पक्ष का आरोप है कि हैवान पति मतीन अहमद खुलेआम बेखौफ घूम-घूम कहता है कि इस बार तो बच गई मौका मिला अगली बार काम तमाम कर दूंगा रिपोर्ट दर्ज होने से कोई फ़र्क नही पडता है सुलह करने की धमकी दी जा रही है
गौरतलब है कि मामले मे अभी तक मेडिकल रिपोर्ट के अधार पर ना तो धारा की बढोत्तरी हुई और ना ही हैवानियत करने वाले पति को गिरफ्तार किया जा रहा है जिससे पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से शिकायत करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई है अभी तक गिरफ्तारी नही होने से पुलिस पर सवाल उठना जारी है कि आखिर कौन सी मजबूरी है कि पुलिस हैवानियत करने वाले आरोपी गिरफ्तार करने से बच रही है
जो इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है

60
5791 views